हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में गत 6 दिन पूर्व घर में एक व्यक्ति की मिली लाश की घटना का आज एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 2 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे व निशानदेही पर 3900 रूपये, मृतक का मोबाइल फोन व चाकू, दरांती, ईट का अध्धा (आलाकत्ल) आदि सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक गत 3 दिसंबर की रात्रि में थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर नई बस्ती में घर में एक व्यक्ति राकेश कुमार पुत्र स्व. लालाराम का शव पडा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट एवं फोरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव के पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण एंटीमॉर्टम इंजरी (चोट लगने के कारण मृत्यु) होना आया। घटना की रिपोर्ट अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।
घटना के शीघ्र अनावरण व हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। जिनके कठिन परिश्रम व अथकप्रयासोपरान्त आज एसओजी टीम व थाना हाथरस जंक्शन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 2 हत्याभियुक्त सचिन कुमार एवं सोनू उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये पूछताछ में बताया गया है कि हत्यारोपी सचिन कुमार ने मृतक राकेश की मां से 2 लाख रुपये उधार लिये थे, राकेश की मां की मृत्यु के बाद मृतक राकेश कुमार दीपावली पर घर पर ग्राम रामपुर नई बस्ती रहने आ गया जो घर पर अकेले ही रह रहा था। इसके उपरान्त मृतक राकेश कुमार द्वारा हत्यारोपी सचिन कुमार से उसकी मां द्वारा दिये गये पैसे बार-बार मांगने लगा। इसी बात को लेकर सचिन मृतक राकेश कुमार से रंजिश मानने लगा तथा उसने अपने साथी सोनू उर्फ गूंगा के साथ मिलकर मृतक राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा जिससे कि उसको पैसे न देने पडें। सचिन कुमार द्वारा योजनानुसार अपने साथी सोनू उर्फ गूंगा के साथ मौका पाकर जब मृतक राकेश कुमार घर में अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी। इसके उपरान्त घर में अलमारी में रखे 12 हजार रूपये चोरी कर लिये तथा मृतक के पास में पड़े सामान रिमोट, ईट, चाकू, कैची, मृतक का मोबाइल फोन आदि जिसमें मृतक का ब्लड लगा हुआ था, उसको 2 थैलियों में भरकर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दोनों थैलियों को अलग-अलग झाडियों में ले जाकर छिपा दिया। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गये।
गिरफ्तार आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल व मृतक के घर से उठाया गया सामान (जो झाड़ियों में छिपाया था) बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों ने पुलिस को अपने नाम सचिन कुमार पुत्र चन्द्र शेखर वाल्मीकि निवासी नई बस्ती रामपुर व सोनू उर्फ गूंगा पुत्र श्यामवीर निवासी बीडीओ वाली गली कस्बा हाथरस जंक्शन बताए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रितेश कुमार थानाध्यक्ष, एसओजी प्रभारी अभय कुमार शर्मा, एसआई नरेन्द्रपाल सिंह, है.कां.संदीप राघव, जगदीश सिह, सिपाही सचिन शर्मा, चेतन राजौरा, जुगेन्द्र सिंह, सोनवीर सिंह, रिकूं राजौरा, हरेन्द्र सिह, राहुल शर्मा शामिल थे।