Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माथुर वैश्य के राष्ट्रीय अधिवेशन कोे सफल बनाने के लिए स्कूटर रैली निकलेगी कल

माथुर वैश्य के राष्ट्रीय अधिवेशन कोे सफल बनाने के लिए स्कूटर रैली निकलेगी कल

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 32 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 18 व 19 दिसंबर को बैजंती देवी एवं मोहन भैया बछर बार स्मृति नगर स्थित एफएम रॉयल एवं एफएम वाटिका में आयोजित किया गया है। राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए एक स्कूटर रैली 12 दिसंबर को माथुर वैश्य धर्मशाला सुहाग नगर से निकाली जायेगी। यह जानकारी माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।उन्होंने बताया स्कूटर रैली सुहाग नगर माथुर वैश्य धर्मशाला से प्रारम्भ होगी। जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेंगी। जहॉ रैली का जगह-जगह माथुर वैश्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। स्कूटर रैली के संयोजक सुनील पैंगोरिया तथा सह संयोजक उदय गुप्ता को बनाया गया है। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन का सौभाग्य फिरोजाबाद मंडल को 52 वर्षों बाद मिला है। इससे पूर्व में सन 1969 में गोपीनाथ स्कूल में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। अधिवेशन में विभिन्न गांव, शहरों एवं पूरे देश से समाज के बंधुओं का आवागमन होगा। अधिवेशन में समसामयिक विषयों पर चिंतन मनन होगा। समाज का कोई भी बंधू किसी भी विषय को विचार के लिए खुले अधिवेशन में रख सकता है। वार्ता के दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, डा. मधुिरमा गुप्ता मंडल मंत्री, शंकर गुप्ता, राजेंद्र बौहरे, कन्हैया लाल गुप्ता, दिनेश गोलस, अनिल मैनेजर आदि मौजूद रहे।