Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेहड़ी पर रखे थैले में मिली जीवित मासूम बच्ची, उपचार के दौरान मौत

रेहड़ी पर रखे थैले में मिली जीवित मासूम बच्ची, उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र श्रीपाल कॉलोनी में एक मासूम बच्ची को कोई थैले में रख कर रेहडी पर चला गया। क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां बच्ची की मौत हो गई।बच्ची को लाने वाली महिला मंजू पत्नी बंटू ने बताया कि हमारे घर के सामने एक रेहड़ी पर एक थैले में एक मासूम बच्ची को कोई छोड़कर चला गया था। बच्ची को जीवित होने की उम्मीद लेकर हम जिला अस्पताल पहुंचे। जहां वहां बाल रोग चिकित्सक द्वारा उपचार के लिए मशीन में रख दिया। दोपहर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत पर मंजू को काफी दुख हुआ। इतना ही नहीं आसपास की महिला और पुरुष भी मंजू के साथ थे। लेकिन उस समय महिला और क्षेत्रीय लोगों को दुख हुआ जब चिकित्सक बार-बार मंजू और क्षेत्र लोगों पर दबाव बना रहे थे कि लिखकर दो कि बच्ची मृत हालत में जिला अस्पताल लाई गई थी। जबकि मंजू ने बताया कि जब बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आए थे तब बच्ची की सांस चल रही थी और चिकित्सक ने उसे वार्ड में भर्ती किया था। लेकिन अब चिकित्सक आखिर क्यों लिखवाना चाह रहे हैं कि बच्चे मृत हालत में आई थी। जबकि हम बच्ची को लेकर आए थे तो चिकित्सक ने कहा था कि बच्चे बच जायेगी। इसमें चिकित्सक की लापरवाही तो नहीं है। फिलहाल घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी गई है। पुलिस बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है ।