Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदराराऊ। कासगंज रोड़ स्थित मैरिज होम ममता फार्म हाउस पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विद्यालय प्रबंध समिति (एस.एम.सी.) के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों को उन्नयन एवम प्रगति की ओर ले जाने के लिए ग्राम प्रधानों एवं एस. एम. सी.अध्यक्षों से सहयोग की अपेक्षा की गई।मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने कहा कि हमारे बेसिक शिक्षा के शिक्षक शासन के अनुरूप शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य भी पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। जिसकी प्रशंसा जितनी की जाय उतनी कम है ।शिक्षक भविष्य निर्माता हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने इस अवसर पर कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईशेपुर नौरथा के अध्यापक मुनेश शर्मा एवं ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हीरा सिंह के अध्यापक मनोज पुंढीर एवं ग्राम प्रधान विनय कुमार कोकायाकल्प के अंतर्गत सभी कायाकल्प के पैरामीटर पूरे कराने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।समारोह के संयोजक प्रवीन सोमानी एवं कृष्ण कान्त कौशिक रहे तथा संचालन रविन दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रूम सिंह, ओमवीर सिंह, नीलम शर्मा(प्रधानाध्यापिका),पुष्पेन्द्र उपाध्याय, शीलेन्द्र सिंह प्रधान मऊ, आलोक पुंढीर प्रधान सुजावलपुर आदि उपस्थित थे।