Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री ने किया कानपुर मेट्रो की यात्री सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने किया कानपुर मेट्रो की यात्री सेवा का शुभारंभ

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माननीय केंद्रीय शहरी एंव आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री आज सर्वप्रथम आईआईटी कानपुर में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद आई आई टी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया एवं परियोजना की विशेषताओं से अवगत कराया। मेट्रो स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी का भी प्रधानमंत्री ने जायज़ा लिया। इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने आईआईटी कानपुर से गीता नगर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो से यात्रा की।
गीता नगर से प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर एवं हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो ट्रेन का मॉडल प्रधानमंत्री को भेंट किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहली बार कानपुर मेट्रो से सफ़र के दौरान कानपुरवासियों के उर्जा, उमंग और उत्साह से परिचित होने का मौका मिला जिसने इस सफ़र को वाकई यादगार बना दिया। जितनी तीव्र गति से कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का कार्य पूर्ण किया गया है वह प्रशंसनीय है। आज देश के 27 शहरों में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के शहरों की संख्या सबसे अधिक है। वर्ष 2017 के बाद मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है। अगर कानपुर मेट्रो को जोड़ दिया जाए तो उत्तर प्रदेश में 90 किमी से अधिक लंबी दूरी पर मेट्रो चल रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 9 कि.मी. लंबे जिस सेक्शन के कार्य को पूरा होने के लिए दो साल दो महीने का लक्ष्य रखा गया था, उसपर ट्रायल रन दो साल खत्म होने से भी पहले आरंभ कर दिया गया। आज माननीय प्रधानमंत्री जी अपने कर कमलों से यात्री सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं, इसका मैं हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। मेट्रो के निर्माण से औद्योगिक शहर कानपुर की यातायात व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
बता दें कि 29 दिसंबर, 2021, बुधवार से आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 कि.मी लंबे प्रयोरिटी कॉरिडोर में शहरवासियों के लिए मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी।
45 लाख से अधिक जनसंख्या एवं औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर कानपुर दिन-प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं की शुरूआत के बाद शहरवासियों को जाम एवं प्रदूषण जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा। अब शहरवासी आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व महत्वपूर्ण स्थलों तक सुगम एंव आरामदायक यात्रा कर पाएंगे।
बता दें कि 15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की गई थी। 10 नवंबर, 2021 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच 9 कि.मी. लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत हुई। प्रायोरिटी कॉरिडोर में यूपीएमआरसी द्वारा सिविल निर्माण कार्य 2 साल से भी कम समय में पूरा किया गया । कानपुर मेट्रो देश में सबसे तेज बनने वाली मेट्रो परियोजना है।
इस महीने की शुरुआत में, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने कानपुर मेट्रो के अपने तीन दिवसीय निरीक्षण ;20-22 दिसंबर 2021द्ध के दौरान वाया-डक्ट, ट्रैक, स्टेशन परिसर, साइनेज, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सुविधा आदि का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के तीसरे दिन सीएमआरएस ने मेट्रो ट्रेन की गति की जांच की, जो कि संतोषजनक पाई गई. सीएमआरएस का दौरा सफल रहा और कानपुर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कॉमर्शियल रन के लिए एनओसी दी गई।
कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं के शुरू होने पर खुशी व्यक्त करते हुए, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि शहर का बहुप्रतीक्षित सपना हकीकत में बदल गया है। हम कानपुर के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने इन 26 महीनों के दौरान राजस्व संचालन के सफल प्रारंभ में अपार धैर्य और विस्तारित सहयोग दिखाया। इसका श्रेय यूपीएमआरसी की मेहनती और समर्पित टीम को जाता है, जिसने कोविड से उत्पन्न संकट के बावजूद निर्धारित समय सीमा के भीतर इस उपलब्धि को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।