Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व विधायक ददाजू का शस्त्र सलामी के साथ हुआ अन्तिम सस्कार

पूर्व विधायक ददाजू का शस्त्र सलामी के साथ हुआ अन्तिम सस्कार

पार्टी नेताओं के साथ सपा, बसपा समाजसेवी हुए षव यात्रा में शामिल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में बीमारी के चलते देहान्त हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार पुलिस द्वारा शस्त्र सलामी देने के बाद छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम पर किया गया। जहां सैकडों की संख्या में भाजपा नेताओं के साथ समाज सेवी व अन्य पार्टी के राजनेता मौजूद रहे। भाजपा पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू का विगत रात्रि में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में बीमारी के चलते देहान्त हो गया। जिनके पार्थिक शरीर को परिजनों द्वारा फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र कोटला मोहल्ला निज निवास पर लाया गया। जहां पहले से ही नगर विधायक मनीष असीजा के साथ महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील टण्डन, नानक चन्द्र अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, सपा नेता राजनरायन मुन्ना के साथ-साथ सैकड़ों राजनेता मौजूद थे। परिजनों में उनकी मौत पर मातम छाया हुआ था। शव को अन्तिम संस्कार के लिए पार्टी झण्डा से ढक कर, छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम ले जाया गया। जहां उन्हे पुलिस विभाग द्वारा षस्त्र सलामी के साथ सम्मान देते हुए पार्थिक शरीर का अन्तिम संस्कार किया गया। मुख्याग्नि पुत्र मनोज यादव ने दी। अन्तिम यात्रा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, सुधीर भारद्वाज, रमाकान्त उपाध्याय, डा0 रमाषंकर सिंह, शिवमोहन श्रोति, महेश पूरन, प्रकाश भारद्वाज, राजकुमार राठौर, आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।