Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  शातिर चोर नगदी एवं तमंचा, कारतूस समेत  गिरफ्तार

 शातिर चोर नगदी एवं तमंचा, कारतूस समेत  गिरफ्तार

सिकंदराराऊ । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है । जिसके कब्ज़े से 9000 रूपये चोरी किये हुए एवं 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं ।
ज्ञात हो कि गत 30 दिसम्बर 2021 को लज्जाराम निवासी उमरावपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ने तहरीर के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 3 नवम्बर 2021 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से नगदी, जेवरात एवं मोबाइल फोन आदि सामान चोरी कर ले गये । जिसके संबंध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना सिकन्द्रारारऊ पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर समीर पुत्र शौकीन निवासी ग्राम पवांस थाना कोतवाली देहात एटा जनपद एटा को चोरी किये गए 9000 रूपये एवं 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल 2 अभियुक्तगणों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।