Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध कब्जों में बिजली कनेक्शनों को लेकर बजरंग दल और विहिप ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

अवैध कब्जों में बिजली कनेक्शनों को लेकर बजरंग दल और विहिप ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

हाथरस | सदर कोतवाली के किला परिसर में अवैध कब्जों में बिजली कनेक्शनों को लेकर बजरंग दल और विहिप ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन|आपको बता दें हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के दाऊजी बाबा किला परिसर पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित एरिया है जिसमें सैकड़ों लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपने कच्चे-पक्के मकान बना लिए गए हैं| वहीं विद्युत अधिकारियों के द्वारा विद्युत कनेक्शन देकर इनके अवैध कब्जे में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया जा रहा है, अगर आम आदमी विद्युत कनेक्शन लेने जाए तो उसके मकान के बैनामा किराएनामे के कागज मांगे जाते हैं तब कनेक्शन दीया जाता है लेकिन पुरातत्व विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों में विद्युत विभाग के द्वारा बिना कुछ देखे ही विद्युत कनेक्शन दे दी गई है जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विरोध किया जा रहा है ऐसे ही अवैध कब्जों में दिए गए अवैध कनेक्शनों को हटवाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की है|