Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने 65 लाख के सड़क निमार्ण व पीवीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य रखी नींव

महापौर ने 65 लाख के सड़क निमार्ण व पीवीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य रखी नींव

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग लगभग 65 लाख रूपए के सड़क सीसी एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये जायेंगे।मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 44 के सुहाग नगर से.-2 मे लगभग 18 लाख 34 हजार से पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 33 के जैन नगर में चार लाख 50 हजार के सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड सं. 26 के मौहल्ला तिलक नगर में 16 लाख 51 हजार के इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्य व तीन लाख 18 हजार रूपए से 90 एम.एम. व्यास की पीवीसी पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 3 के मौहल्ला बौद्व नगर में 11 लाख 19 हजार रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड सं. 21 के लालपुर नई आबादी में 11 लाख 13 हजार रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण व श्रीफल फोड़कर किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के संख्त निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंत तारकेश्वर पांडेय, सहायक अभियंता शिवराज वर्मा, अवर अभियंता अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार, पार्षद मीरा शर्मा, विनोद राठौर, गेंदालाल राठौर आदि मौजूद रहे।