कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत ₹ 01 करोड़ 35 लाख 05 हजार रुपये के विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष अनुकंपा से, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिलान्यास करके कार्य प्रारंभ भी करा दिया । उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को विधायक ने कहा की मात्र 1 माह के भीतर भीतर यह सड़क तैयार करा कर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। 1-वार्ड 2 दादा नगर के अंतर्गत गोविंद नगर कच्ची बस्ती में मकान नंबर 266 शिवराम के घर से बबलू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 03.12 लाख है। 2- वार्ड 2 दादा नगर के अंतर्गत गोविंद नगर कच्ची बस्ती में मकान नंबर 467 राजकुमार के घर से मुन्नी लाल के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 0.57 लाख है। 3- वार्ड 67 बर्रा 5 के अंतर्गत एम एल 208 के सामने सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 42 लाख है। 4 -वार्ड 72 दबौली के अंतर्गत मकान नंबर 155 एमएसजी 3 एचडी श्रीवास्तव के घर में मकान नंबर 50 एमआईजी 3 तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 27.36 लाख है। 5- वार्ड 72 हार्मिलाप स्कूल से दबौली दुर्गा मंदिर टेंपो स्टैंड तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत ₹62 लाख है।6-कुल 5 सड़कों का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 135.05 लाख है। विधायक ने कहा कि कच्ची बस्ती में लोगों को रोड ना होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिससे आए दिन महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे गिरकर चोटिल होते थे और पूरी गली में आसपास के क्षेत्रों का पानी भरा रहता था। अब विकास की कड़ी मे नए निर्माण कार्य को प्रारंभ करा देने से लोगों के जीवन में उसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और वह भी अन्य क्षेत्रों की तरह अपने विकसित क्षेत्र में निवास कर सकेंगे, बस्ती में महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों में उद्घाटन के अवसर पर भारी उत्साह था। विधायक ने बताया कि इंटरलॉकिंग रोड के दोनों तरफ नालिया भी बनाई जाएगी। जिससे लोगों के घरों का पानी नाली में बह सकेगा, रोडो पर नहीं फैलेगा और लोग चोटिल होने से भी बच जाएंगे।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद दीपा दिवेदी, पार्षद विधि राजपाल, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मनीष अवस्थी, अखिलेश पांडे, राहुल उपाध्याय, संतोष सिंह, के.के सिंह आदि लोग मौजूद रहे।