Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमआर ने चिकित्सक के साथ की अभ्रदता

एमआर ने चिकित्सक के साथ की अभ्रदता

2017.06.02 18 ravijansaamnaचिकित्सकों में रोष कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला चिकित्सालय की ओपीडी कक्ष संख्या तीन में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एमआर के रूप आये दो युवकों ने नेत्र रोग विषेषज्ञ के साथ अभ्रदता करते हुये मारपीट कर दी। दोनों युवक अस्पताल परिसर से भाग गये। घटना के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने चिकित्सक डाक्टरी परीक्षण कराया है। जिला अस्पताल में दोपहर के समय ओपीडी के कक्ष संख्या तीन में बैठे नेत्र रोग विषेषज्ञ डा0 प्रमोद भदकारिया मरीजों को देख रहे थे। उसी दौरान एक युवक कक्ष में जबरन अन्दर घुस आया। चिकित्सक ने कक्ष में आने का कारण पूछा तो उसी समय आवेष में आकर युवक ने चिकित्सक के साथ अभद्रता कर दी। जिसको लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। नेत्र रोग चिकित्सक के साथ मारपीट की जानकारी होते ही सभी चिकित्सक अपने कक्षों से बाहर आ गये। उसी दौरान मारपीट करने वाला युवक मौके से भाग गया। चिकित्सक की माने तो वह व्यक्ति किसी प्राईवेट दवा की विक्री करता है। जिसका नाम चिकित्सक ने जनपद आगरा के षाहगंज क्षेत्र मल्का चैतरा निवासी ब्रज कुमार अरोरा बताया है। घटना के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय अग्रवाल, पीएमएस के अध्यक्ष डा. आर के पाण्डेय, डा. आरएन गर्ग, डा. आलोक कुमार, डा. विष्णु रावत, डा. वीपी कोषिक, डा. मनोज कुमार, डा. राजवीर सिंह, डा. आरए षर्मा, डा. आरए सुधाकर आदि चिकित्सक अपने कक्ष में आ गये। और घटना की निंदा करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। चिकित्सक प्रमोद भदकारिया ने थाने में उक्त दवा विक्रेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी।