Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईवे पर दौड़ती स्विफ्ट कार संतुलन बिगड़ने से खड्ड में गिरी,चालक बाल बाल बचा

हाईवे पर दौड़ती स्विफ्ट कार संतुलन बिगड़ने से खड्ड में गिरी,चालक बाल बाल बचा

इटावा।भरथना-कन्नौज राजमार्ग 91 ए पर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बिधूना मार्ग पर अन्हैया नदी पुल के नजदीक दासीपुरा गांव जाने वाले मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भरथना से बिधूना की तरफ जा रहा स्विफ्ट कार अचानक संतुलन बिगड़ने से खड्ड में गिर गई,खड्ड में कार गिरने से राहगीरों व आसपास लोग एकत्र हो गए और कार में फॅसे चालक के सुरक्षित बाहर निकलने पर राहत की सांस ली।घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुचकर मौका मुआयना किया।चालक मनीष कुमार निवासी घूमनपुरा (काली वाहन मंदिर) इटावा के अनुसार वह इटावा से कन्नौज स्थित ससुराल जा रहा था,रास्ते मे स्थित मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया।