Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना मास्क हो रहा चुनाव प्रचार, कोविड गाइड लाइन ताक पर

बिना मास्क हो रहा चुनाव प्रचार, कोविड गाइड लाइन ताक पर

सासनी। जहां सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइंस के लिए जोर दिया जा रहा है वहीं चुनावी जंग के मैदान में   कूदे प्रत्याशी और उनके समथर्क कोविड गाइडलाइंस को ताक पर रखकर जोरशोर से अपना प्रचार कर जनता से वोट मांग रहे हैं।हालांकि विधानसभा क्षेत्र सासनी काफी समय से खत्म कर दिया गया और हाथरस को विधानसभा क्षेत्र बना दिया गया। मगर जीत के लिए प्रत्याशियों को सासनी और उसके निकटतम गांव में जाकर वोट मांगने पड रहे हैं। जनता से जनसंपकर् के बाद प्रत्याशियों द्वारा स्वयं और उनके समथर्कों द्वारा कोविड गाइड लाइंस का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। प्रत्याशी और समथर्क बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा बगैर हैंड सेनेटाईजर के एक झुंड में सम्मलित होकर कोविड गाइड लाइंस की धज्जियां बखेड रहे हैं। कोबिड गाइड लाइंस का प्रयोग सिर्फ जनता को करना है।बता दें कि बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार काका पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकद्दमा भी लग चुका है। मगर चुनाव आयोग के निदेर्श बसपा प्रत्याशी के ठेंगे पर हैं। उसी प्रकार सपा तथा भाजपा प्रत्याशी भी कोविड गाइड लाइंस का कोई पालन न करते हुए आचार संहिता की धज्जियां उडा रहे हैं। क्या जनता को ही कोरोना जैसी महामारी अपनी चपेट में लेगी। क्या चुनावी जंग में कूदे प्रत्याशियों से यह महामारी दूर भागती हैं। क्या प्रशासन इन प्रत्याशियों और उनके समथर्कों पर कोई कायर्वाही नहीं कर सकता। यह तमाम बातें लोगों के जेहन में उठ रही हैं।