अगर हम किसान के बेटे हैं तो गुड्डू को लखनऊ भेजने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे
सादाबाद| स्थानीय छवि मियां बाग में रालोद सपा चुनावी विधानसभा की विशाल सभा का आयोजन हुआ, विशाल जनसभा के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बॉर्डर पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ देश के किसान आंदोलन कर रहे थे। आंदोलन के दौरान लगभग 750 किसानों की मृत्यु हो जाने के कारण देश के किसानों में जबरदस्त आक्रोश था लेकिन सरकार ने किसानों को ही आतंकवादी देशद्रोही बनाकर आंदोलनकारियों को हत्या के मामले में आरोपित बना दिया जिससे देश के किसान पूर्ण रूप से खिलाफ है। चौधरी ने कहा किसानों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ले किसानों के हित में अनेक फैसले लिए और उनके लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किए चौधरी चरण सिंह ने किसान मजदूर दलित आदि लोगों के न्याय के लिए संघर्ष किया देश के किसान के बेटे के लिए इस सरकार में कभी भी नौकरी नहीं मिल सकती क्योंकि भाजपा की केंद्र में राज्य सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी है और 2022 विधानसभा के चुनावों में भाजपा का पूर्ण रूप से सफाया हो कर आगामी 10 मार्च को बाबा लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी में पहले सवारी होंगी। जयंत चौधरी ने गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी के पक्ष में क्षेत्र की आम जनता से आव्हान किया के शत प्रतिशत मत देकर लखनऊ भेजें। जिससे किसानों की लड़ाई को आगे बढ़ाया जाए और किसानों की सरकार बनेगी ,जिससे किसानों की समस्याओं को तुरंत दूर करके उनको सुविधा दिलाई जाए और किसान भुखमरी से बच सके। विशाल जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के दौरान प्रत्याशी भावुक हो गए। जिससे आम जनता में जोश आ गया और प्रत्याशी को आम जनता ने आह्वान करते हुए कहा अगर हम किसान के बेटे हैं तो गुड्डू को लखनऊ भेजने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। विशाल जनसभा से पूर्व जयंत चौधरी ने अपने बाबा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि दी और बिहार के दलित मजदूर किसान नेता कपूरी ठाकुर को याद करके उनकी जयंती के दिन नमन किया। विशाल जनसभा में प्रमुख रूप से ठाकुर तेजपाल सिंह प्रत्याशी छाता पूर्व विधायक प्रताप चौधरी पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक नवाब सिंह जिला अध्यक्ष रालोद केशव चौधरी अनूप चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मथुरा जगदीश नौहवार पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव मथुरा विनीत गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख सैपऊ वीरेंद्र चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर सिंह चौधरी भाज उद्दीन पूर्व जिला अध्यक्ष सपा जसवंत सिंह यादव पूर्व एमएलसी शाहिद कुरेशी मन्ना चौधरी रामसहाय दीपू चौधरी राजू शर्मा आधे हजारों की संख्या में किसान मजदूर कार्यकर्ता मौजूद थे।