Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली की पांच विधानसभा सीटों पर चल रहा चौथे चरण का मतदान, डीएम व एसपी ने भी डाला वोट

रायबरेली की पांच विधानसभा सीटों पर चल रहा चौथे चरण का मतदान, डीएम व एसपी ने भी डाला वोट

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पिछले कई महीनों से योजनाएं बनाने में लगा हुआ था।
बताते चलें कि रायबरेली जनपद के विधानसभा क्षेत्र बछरावां, सदर, ऊंचाहार, हरचंदपुर, सरेनी में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है। इसके लिए प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए है। शांतिपूर्वक चुनाव को कराया जाए इसके लिए चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन नजर बनाए हुए है। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह से बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों का जायजा ले लिया था।रायबरेली जनपद के अंदर 2001 बूथों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें 1244 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान करने वाले कर्मियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने लगभग 436 बसों को लगा रखा है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।
लगभग प्रतिशत आंकड़े-
जनपद में सुबह 11 बजे तक 21.87 प्रतिशत हुआ था मतदान-
बछरावां = 22.8 प्रतिशत
हरचंदपुर = 21.80 प्रतिशत
रायबरेली सदर = 22.81 प्रतिशत
सरेनी = 20.98 प्रतिशत
ऊंचाहार = 20.96 प्रतिशत
जनपद में दोपहर 1 बजे तक 40.17 प्रतिशत हुआ मतदान प्रतिशत-
बछरावां= 39.87 प्रतिशत
हरचंदपुर = 41.67 प्रतिशत
सदर = 41.76 प्रतिशत
सरेनी = 38.16 प्रतिशत
ऊँचाहार = 37.43 प्रतिशत

रायबरेली – 3 बजे तक 40.17 प्रतिशत मतदान
बछरावां – 51.79 प्रतिशत
हरचंदपुर – 51.व8 प्रतिशत
रायबरेली सदर – 51.75 प्रतिशत
सरेनी – 50.08 प्रतिशत
ऊंचाहार – 49.48 प्रतिशत.

Reported By : Pawan Kumar Gupta