Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलेक्ट्रेट कार्यालय व शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाजिर का वेतन रोका

कलेक्ट्रेट कार्यालय व शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी ने नाजिर का वेतन रोका

कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में काफी गंदगी मिली। सार्वजनिक शौचालय में भी काफी गंदगी व्याप्त थी। यह देख जिलाधिकारी ने उक्त व्यवस्थाओं के जिम्मेदार नाजिर को बुलाया जो कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इस पर उन्होंने नाजिर का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नाजिर अपनी उपस्थिति में प्रतिदिन सफाई कराए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट प्रांगण के सार्वजनिक शौचालय हेतु फ्लैग लगाया जाए ताकि आने वाले फरियादियों को कोई असुविधा ना हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट प्रांगण में काफी कूड़ा एकत्र था जिसे नगर निगम द्वारा कई दिनों से उठाया नहीं गया इस पर जिलाधिकारी ने जोनल अधिकारी नगर निगम पर कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए।

Reported by: Prabhat Gupta