Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  श्रेयांश हॉस्पिटल सील,जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल

 श्रेयांश हॉस्पिटल सील,जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल

 दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौत

इटावा । श्रेयांश हॉस्पिटल सील जांच में बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिला हॉस्पिटल, दो दिन पहले इलाज में लापरहवाही से हुई थी महिला की मौतवहीं, डिप्टी सीएमओ ने जब जांच की तो पता चला कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहा था। जांच पूरी होने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल सील कर दिया है।श्रेयांश हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन दरअसल, फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र निवासी अनीसा (36) पत्नी मलखान सिंह को पेट में कुछ दिक्कत थी। बुधवार को मलखान ने अनीसा को पड़ोस के श्रेयांश अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार शाम चार बजे उसका आपरेशन किया गया। मलखान सिंह ने बताया कि ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने खून की कमी बताई थी।आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना खून चढ़ाए ही ऑपरेशन कर दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। डाक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बेटा साहिल मां अनीसा को लेकर सैफई जा रहा था, रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।अस्पताल में ताला देख परिजनों ने हंगामा किया था।मलखान ने बताया कि जब वह श्रेयांश हास्पिटल पहुंचा तो ताला लगा हुआ था। सभी डॉक्टर व कर्मचारी वहां से भाग गए थे। बेटे साहिल ने बताया था कि डाक्टरों ने आपरेशन से पहले ही पच्चीस हजार रुपए जमा करवा लिए थे। डाक्टरों के भागने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था।हंगामे की सूचना पर पहुंची फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने मृतक के परिजनों को डाक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था।फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीएमओ भगवान दास ने बताया था कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।बिना रजिस्ट्रशेन चल रहे हॉस्पिटल्स पर होगी कार्रवाई डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को इस हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था लेकिन किसी कारण कार्यवाही नहीं हो सकी थी। मीडिया के द्वारा कल का मामला संज्ञान में आया था जिसके बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। ऐसे जो भी हॉस्पिटल हैं उन पर भी जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।