Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाशिवरात्रि पर्व पर पशुवधशाला एवं मीट की दुकानें रहेंगी बंद

महाशिवरात्रि पर्व पर पशुवधशाला एवं मीट की दुकानें रहेंगी बंद

फिरोजाबाद। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने जिला पंचायत के क्षेत्रार्न्तगत संचालित पशुवधशाला लाइसेंस धारक एवं मीट विक्रय की दुकानों के लाइसेंस धारकों को सूचित किया है कि 01 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पशुवधशाला एवं मीट विक्रय की दुकानें बंद रहेगी। यदि कोई पशुबधशाला एवं मीट विक्रय की दुकान खुली पायी जाती है, तो सम्बन्धित लाइसेंस धारक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।