Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किडनी से संबंधित बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच

किडनी से संबंधित बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच

फिरोजाबाद। विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पीटल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसमें मरीजो को निःशुल्क परामर्श के साथ ही दवा एवं जांच की जायेगी। ओम हॉस्पीटल के डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आगरा के गुर्दा विषेशज्ञ के द्वारा मरीजो की जांच की जायेगी। जो कि पूर्णतह निशुल्क होगी। साथ ही किडनी के मरीजों को निःशुल्क दवाये एवं शिविर में पंजीकृत मरीजो के ऑपरेशन में पचास प्रतिशत से ज्यादा छूट दी जायेगी। डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि गलत खान पान की बजह से आज किडनी के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखना चहिये। किडनी की बीमारी से बचाव के लिये हर रोज चार से पांच लीटर पानी पीना चाहिए। साथ ही खाने में फलो का सेवन ज्यादा करे। गुर्दा विशेषज्ञ डा. मुदित खुराना ने कहा शिविर में लोगों को शरीर के इस महत्वपूर्ण अंग के प्रति संचेत और जागरूक करना है। संतुलित दिनचर्या से गुर्द की बीमारी से बचा जा सकता है। शिविर में गुर्दा के मरीजों की जांच कर उन्हे निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। वार्ता के दौरान सुनीत दत्त गुप्ता मौजूद रहे।