Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फोन छीनकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

फोन छीनकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लालगंज पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि राह चलतेे हांथ से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपित को लालगंज पुलिस ने आज धर दबोचा। हालांकि उसे पकड़ने में पुलिस को दो महीने लग गए। 21 जनवरी को लालूमऊ गांव निवासी ओमजी पुत्र संतोष कुमार लालगंज की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक उसके हांथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद से बदमाशों की तलाश जारी कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रणगांव निवासी तरूण कुमार को पकड़ा। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि तरूण को जेल भेजा गया है।