Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की कटौती से अंधेरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे, किसान भी परेशान

बिजली की कटौती से अंधेरे में पढ़ने को मजबूर बच्चे, किसान भी परेशान

©जागकर रात गुजार रहे अधिकांश उपभोक्ता

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत जमुनापुर विद्युत उपकेन्द्र आता है। जिस उपकेन्द्र में रात्रि में जमकर इन दिनो विद्युत कटौती किया जा रहा है। जबकि स्कूली बच्चो की परीक्षा का दौर चल रहा है तो वहीं किसानो के लिए गेहूं की मडाई करने का दौर है।जिसमें रात में विद्युत कटौती पलपल मे किया जाता है, रात में मच्छर का प्रकोप होने पर लोगो को रात में अधिकांश समय जागकर गुजारना पड़ रहा है।केरोसीन बंद होने पर अंधरे में भोजन तक ग्रामीणांचलो मे लोग करने में मजबूर है वगैर पढ़े लिखे परीक्षा तक परीक्षार्थी दे रहे हैं। एक तो कोर्स वगैर पूरा हुए परीक्षा देना, दूसरा परीक्षा के दौरान विद्युत कटौती रात में होने पर तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। रात जागने पर मानसिक रोग से ग्रसित तक भी लोग हो रहे है। वहीं रात में विद्युत कटौती पर उपभोक्ता कहते है कि रातो में चोरी व अन्य अपराध तक होने की अशंका रहती है यदि रात में विद्युत कटौती न किया जाए तो अपराध तक में कमी होना तय होगा। जिसमे विद्युत कटौती मुफ्त करने की मांग उपभोक्ताओ के द्वारा किया गया है और लापरवाह कर्मचारी एवं अधिकारियो पर विभागीय कार्यवाही की मांग किया गया है।