Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरियादी ने रेलवे के रिटायर्ड टीटी पर लगाए गंभीर आरोप

फरियादी ने रेलवे के रिटायर्ड टीटी पर लगाए गंभीर आरोप

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक फरियादी ने रेलवे विभाग के रिटायर टीटी व परिजन पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित दबंग है और जबरन खतौनी में दर्ज भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा करना चाहते है। विरोध पर हत्या करने की नियत से अवैध तमंचा व धारदार हथियार एवं लाठी से हमला करने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर आरोपितो के खिलाफ नामजदगी तहरीर कोतवाली में पीड़ित ने दिया है।
बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यानपुर मजरे कमोली निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र उमानाथ ने लिखे शिकायती पत्र में खुद की भूमि गांव डूड़बाग में चड़रई से जमुनापुर मार्ग पर होने का दावा करते हुए आरोप लगाया है कि उसमे अवैध ढंग से जबरन गांव डूड़ीबाग मजरे मतरौली निवासी श्रीनेवाज पुत्र रामगुलाम कब्जा कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि दबंग गालीगलौज करते हुए दिनांक 30-03-2022 दिन बुधवार सुबह 6ः30बजे के तकरीबन एलानिया धमकी दिया और कहा कि दोबारा इस भूमि पर पैर रखा तो जिंदा फूंक दूंगा जबकि पीड़ित का भूमि संख्या 241/0.0190 में बकायदा नाम दर्ज है। जिस बात को कहते हुए अरोपितो ने पीड़ित को हत्या की नियत से दौड़ा लिया लेकिन पीड़ित किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने कहा है कि आरोपित दबंग व सरहंग किस्म के व्यक्ति है जो भू माफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति है जिनके द्वारा कमजोर प्रवृत्ति के व्यक्तियो की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर लेते है। पीड़ित के परिवार की हत्या करवाने के आए दिन धमकी देते रहते है पीड़ित ने आरोपितो के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई है।
उधर सीओ ने बताया कि प्रकरण गंभीर है जिसकी जांच करवाकर उचित कार्यवाही किया जाएगा।