Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केवाईसी कराने की प्रक्रिया में किसान ऑफिसों के काट रहे चक्कर

केवाईसी कराने की प्रक्रिया में किसान ऑफिसों के काट रहे चक्कर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत ब्लाक ऊंचाहार;रोहनिया व जगतपुर ब्लाक के किसानो को केवाईसी करवाने के लिए समय अवधि 22अप्रैल कर दिया गया है। जिसमे अभी तक केवाईसी कराने में सर्वर की दिक्कत थी लेकिन अब सर्वर चलने के बाद आधार का सर्वर रिजेक्ट हो रहा है। जिसके कारण किसानो के केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नही हो पा रही है। किसान जनसुविधा केन्द्र व तहसील एवं कृषि विभाग के आफिसो के चक्कर काट रहे है। जिसकी समस्या का निदान कब होगा ये एक पहेली बनकर गूंज रहा है। एसडीएम ने बताया कि किसानो के हितो मे पत्राचार किया जाएगा।