Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नर्वल क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर

नर्वल क्षेत्र में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर

कानपुर नगर: राघवेन्द्र सिंह। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सभी तहसीलों में शुरू हो चुकी है। तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराए जा रहे हैं एवं जिन कब्जों पर निर्माण है उन निर्मार्णों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की गई और उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार की टीम द्वारा आज सरसौल, सवायजपुर, पौहार, डोमनपुर इत्यादि गांव में तालाब, खलिहान, चारागाह इत्यादि की भूमि को सुरक्षित करते हुए उनके अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी दी गई कि नर्वल तहसील अंतर्गत चलाए गए अभियान में लगभग 0.2300 हेक्टेअर भूमि को खाली कराया गया।