Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी: जिलाधिकारी

जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी: जिलाधिकारी

कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। जनपद में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बी0आर0सी0/ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में हरी झण्डी दिखाकर किया। जनपद के समस्त परिषदीय/प्राथमिक विद्यालयों में मा0 मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को बच्चों एवं अभिभावकों, शिक्षकों आदि ने सजीव देखा। वहीं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर के मेधावी छात्रों दुष्यन्त, खुशबू, अर्पित, आयुषी, प्रदुम, ख्वाहिश, अनुभव, साक्षी, खुशी, राखी, शिवा और वैभवी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी राष्ट्र की मजबूत नींव है, इसमें शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है, जनपद में शासकीय और प्राइवेट दोनो तरह के स्कूल है, प्राइवेट स्कूलों में आवश्यकता अनुसार कुछ अतिरिक्त प्रयास किये है, लेकिन जो कार्य शासकीय स्कूल कर रहे है उनका स्थान कभी भी प्राइवेट स्कूल नही ले सकते, करीब डेढ़ लाख बच्चें जनपद में प्राइमरी स्कूल में नामांकित है, डेढ़ लाख बच्चों की शिक्षा के लिए हमारे पास पर्याप्त अध्यापक और साधन है, पढ़े लिखे टीचर है, शिक्षित टीचर है, सरकारी सहायता से परिपूर्ण है ऐसी स्थिति में जो बच्चें शासकीय स्कूलों पर निर्भर है, अगर इनकी शिक्षा दीक्षा में कोई चूक हो जाती है तो निश्चित रूप से यह जिम्मेदारी हमारी होगी, हम अपनी इच्छा शक्ति से इन स्कूलों का कायाकल्प कर सकते है, साथ ही साथ इन स्कूलों में बच्चों की संख्या में 50 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकते है, खासकर तब जब हमे प्रशिक्षित अध्यापक मिले हुए है और उन्हें सरकार द्वारा पर्याप्त भुगतान भी किया जा रहा है। अगर जनपद के डेढ़ लाख बच्चें अच्छे निकले या आगे बढ़े तो निश्चित रूप से इसका श्रेय उन गुरूजनों को ही जायेगा जिन्होने इनकी शिक्षा की नींव रखी है। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मैं जनपद के कुछ स्कूलों में गया जहां पूरी तरीके से स्कूल में पठन-पाठन का महौल देखा। बच्चों के अन्दर पढ़ने की उत्सुक्ता देखी, इसी तरह से जनपद के अन्य स्कूलों में भी महौल बनाना चाहिए, डेढ़ लाख बच्चों का भविष्य आप पर निर्भर है, अगर आपने इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही की तो इन बच्चों के साथ किसी प्रकार का न्याय नही होगा। जितना बेहतर कर सकते है, उतना बेहतर करें, वही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी, क्योकि बच्चें राष्ट्र का भविष्य है और इनकी डोर आपके हाथों में है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह निष्ठा के साथ करे, मा0 मुख्यमंत्री जी के ‘‘स्कूल चलों अभियान‘‘ को पूर्णतयः सफल बनाये, यही हमारी कामना है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने हमें अपने कर्तव्य का बोध कराया है, शिक्षा की महत्ता मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है, शिक्षा के कारण ही मैं आज इस ऊॅचाई पर हूॅ, शिक्षा से सर्वांगीण विकास होता है, व्यक्ति के अन्दर नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, टीम भावना का विकास होता है, व्यक्ति की सोच का दायरा विस्तृत हो जाता है, सरकार ने विद्यालय की दशा को सुधारने हेतु ऑपरेशन कायाकल्प शुरू किया है, जिससे निश्चित रूप से बच्चों का भविष्य संवरेगा, स्कूलों का महौल शिक्षा के अनुकूल होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 622 गांव में कोई ऐसा बच्चा न रह जाये जो शिक्षा से वंचित हो, कानपुर देहात का हर घर का बच्चा स्कूल आये, इस बात के लिए हम सबको दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, अन्त में उन्होंने कहा कि ‘‘कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार‘‘। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओें के साथ मिड-डे-मील का भोजन किया। कार्यक्रम का संचालन अनन्त विवेदी ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी नमित शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार श्विकर्मा, मुकेश कुमार, दिनेश आदि बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाऐं, अभिभावक एवं बच्चें उपस्थित रहे।