Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुक्त ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

आयुक्त ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

कानपुरः प्रभात गुप्ता। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं संचालित हैं। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इन परीक्षाओं को नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है।
जमीनी स्थिति का आंकलन करने के लिए आयुक्त, कानपुर ने परीक्षा केन्द्र कुमारी उद्यान बालिका इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र कुमारी उद्यान बालिका इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर में प्रथम पाली में आयोजित की जा रही हाईस्कूल (विज्ञान) एवं इण्टरमीडिएट (शिक्षा शास्त्र) परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर 15 कक्षों में परीक्षा संचालित होते हुये पाया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल (विज्ञान) के कुल पंजीकृत 417 परीक्षार्थियों में से 408 उपस्थित एवं 09 अनुपस्थित पायी गयी तथा इण्टरमीडिएट (शिक्षा शास्त्र) प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 83 परीक्षार्थियों में से 80 उपस्थित एवं 03 अनुपस्थित पायी गयी। यह परीक्षा नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पादित होती पायी गयी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेªट उपस्थित पाये गये। इस परीक्षा केन्द्र में सी0सी0टी0वी0 मॉनिटरिंग कक्ष में किसी दक्ष कर्मचारी द्वारा सतत् रूप से कैमरों की निगरानी होती नही पायी गयी तथा डिसप्ले पर तीन कक्षों के कैमरे का व्यूध्प्रसारण भी स्पष्ट नही पाया गया। इस पर विशेष ध्यान देते हुए आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा केन्द्र पर सी0सी0टी0वी0 की किसी भिज्ञ कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से निगरानी किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, ताकि परीक्षा केन्द्र की समस्त गतिविधियों पर दृष्टि रखी जा सके। इस परीक्षा केन्द्र पर कुछ परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र एवं रजिस्टेªशन कार्ड पाया गया। चेकिंग नियमानुसार सभी का चेकिंग किया जाए।
आयुक्त द्वारा डबल लॉक आलमारी कक्ष का भी निरीक्षण किया गया एवं प्रश्न पत्र वितरण उपरान्त खाली रखे बण्डलों का भी गहनता से परीक्षण किया गया। केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिये गये कि प्रश्न पत्र वितरण उपरान्त बचे हुये प्रश्न पत्रों तथा बण्डल स्लिप को डबल लॉक अलमारी वाले कक्ष में कुछ दूरी पर अलग अलमारी में रखा सील कर सुरक्षित रखा जाए जाय और परीक्षा के उपरांत नियमानुसार जमा कराया जाए। आयुक्त द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक से परीक्षा केन्द्र पर सामान्य मेडिकल उपचार की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।