Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला बुल्डोजर

अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चला बुल्डोजर

कानपुर। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर भूमि को खाली कराया जा रहा है ।अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही जारी है। आदतन सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। इसी क्रम में तहसील बिल्हौर, सदर तथा नर्वल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जों को खाली कराया गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तहसील नर्वल, सदर तथा बिल्हौर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्यवही करते हुए उनके द्वारा किए गए कब्जों को खाली कराया गया।बिल्हौर तहसील के महाराजपुर गांव में गाटा क्रमांक 930 उसर भूमि के अस्थाई ढाँचे को दूसरी बार तोड़ा गया। तालाब गाटा 1375 मे 200 वर्गमीटर मिंजुमला नंबर है – आईएसआई मीटर उसर 600 वर्गमीटर उसर गाटा 930 मी 1680 वर्गमीटर खाली गया गया ।
तहसील नर्वल के खोजउपुर में चारागाह की जमीन पर 4 बीघा 6 बिस्वा जमीन खाली कराई गई।
तहसील सदर के ग्राम टिकरा में पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया।