Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर की 17 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क

शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर की 17 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत शराब माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शराब माफिया व शातिर गैंगस्टर अपराधी सोनू पुत्र जगदीश निवासी राजपुर थाना सिकन्दराराऊ के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 17 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है । अभियुक्त सोनू द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब का संचय, परिवहन एवं निर्माण व विक्रय कर अवैध धन अर्जित कर पुस्तैनी जमीन पर नवनिर्मित मकान का निर्माण कराया गया था। जिसको जब्त किया गया है। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध पूर्व में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण व परिवहन के कई अभियोग पंजीकृत है ।ज्ञात हो कि अभियुक्त सोनू यादव द्वारा थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था। जिसके संबंध में 11मई 2021 को थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 3 सह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए कुल 220 लीटर, 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयसर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए थे । उक्त प्रकरण में सहअभियुक्त विशेष कुमार पुत्र हरपाल सिंह को भी दिनांक 26 जुलाई 2021 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त प्रकरण में ही अभियुक्त सोनू यादव वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था । जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी व अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही थी । जिसके क्रम में अभियुक्त सोनू यादव द्वारा गिरफ्तारी व अन्य कानूनी कार्यवाही के निरन्तर बढते दबाव के चलते एक अगस्त 2021 को कोतवाली सिकंदराराऊ पर तख्ती टांगे हुए पहुँचकर पुलिस के समक्ष अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण किया गया था । जिसके उपरान्त अवैध अपमिश्रित शराब का संचय, परिवहन एवं निर्माण व विक्रय कर करने के सम्बन्ध में अभियुक्त सोनू उपरोक्त के विरुध्द सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त सोनू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 17 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क की गई है।
अभियुक्त सोनू का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 187/21 धारा 60ए/60(2)/62 /63 आबकारी अधिनियम व 272/420/467/468/471 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस ।
2. मु0अ0सं0 314/20 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
3. मु0अ0सं0 120/15 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 976/15 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 315/2020 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस ।
6.मु0अ0सं0 596/18 धारा 60/63 आब0 अधि0 व 420/467/468/471 भा.द.वि. थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस ।
7. मु0अ0सं0-24/22 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।