Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलेक्शन एजेन्ट से हुई लूट का खुलासा, तीन किशोरों सहित 5 दबोचे

कलेक्शन एजेन्ट से हुई लूट का खुलासा, तीन किशोरों सहित 5 दबोचे

लूट के 52 हजार रूपये, असलहा, बाइकें बरामदःअपने खर्चों के लिये दिया घटना को अंजाम
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला रोड पर रूपनगर के निकट गत 7 दिन पूर्व दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का आज एसओजी व कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत कैश कलेक्शन एजेन्ट से हुई कैश लूट की घटना में शामिल 5 शातिर लुटेरे 3 बाल अपचारी सहित गिरफ्तार किए गए हैं और उनके कब्जे से लूटे हुए 52 हजार 200 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, मोबाइल व अवैध असलहा व कारतूस आदि सामान बरामद किया गया है।
कोतवाली सदर परिसर में आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त लूट कांड का खुलासा करते हुए सीओ सिटी मनोज शर्मा एवं कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई कैश लूट की घटना का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 5 शातिर 3 बाल अपचारी सहित लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के कब्जे से लूटे गये 52 हजार 200 रुपये नगद, 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बजाज पल्सर नं. यूपी 81 एआर/9803, टी.वी.एस. अपाचे बाइक नं. यूपी 81 बीके/3005 व मोबाईल फोन आदि बरामद हुए हैं।
ज्ञात हो कि गत 29 मार्च को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत रूपनगर कालोनी के पास विपिन कुमार पुत्र स्व. मुन्शीलाल निवासी खन्दारी गढ़ी गली नं. 1 थाना हाथरस गेट जो कि रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कैश कलैक्ट करने का काम करते हैं के साथ मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना घटित की गई थी तथा घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को लगाया गया था। जिसके क्रम में टीमो के अथक-प्रयासोपरान्त एसओजी टीम व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुई कैश लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 2 लुटेरे सहित तीन बाल अपचारियों को लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व मोबाइल फोन व अवैध असलाह कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिरों से की गई पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि हम लोगों को रुपयों की बहुत जरुरत थी तथा इनका एक दोस्त अंकित जिसको उसके घर वालों ने निकाल रखा था उसको भी रुपयों की जरुरत थी जिसकी वजह से यह लोग घर का खर्चा एवं अन्य जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत को लेकर काफी परेशान थे। कम समय में अधिक रुपये पाने हेतु गिरफ्तार शातिरों द्वारा अपने साथी अंकित (फरार) के साथ मिलकर कैशियर को लूटने की योजना बनाई गई। जिसके लिये 28 मार्च को गिरफ्तार शातिरों ने साथी द्वारा मिलकर कैश लेकर जाने वाले वादी उपरोक्त की पूरी रैकी की गयी। जिसके उपरान्त 29 मार्च को योजना अनुसार मोटरसाईकिल पर सवार होकर शातिरों द्वारा आरपीएम कॉलेज के सामने कैशियर की मोटर साईकिल में टक्कर मारकर उसको गिरा दिया तथा रुपयो से भरा बैग छीनकर भाग गये थे। जिसके उपरान्त शातिरों ने लूटे हुये पैसों को बराबर बराबर बांट लिये थे।
गिरफ्तार शातिरो में 3 बाल अपचारी शातिर हैं। उक्त अभियोग में वांछित एक शातिर की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है, शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। गिरफ्तार किए गए शातिरों ने पुलिस को अपने नाम गगन पुत्र जयकिशोर निवासी ग्राम मीतई थाना चन्दपा, शुभम पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम नगला ब्राह्मण थाना सादाबाद, हाल मकान रानी का नगला, चौबे वाले महादेव तथा 3 बाल अपचारी शामिल हैं।