Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसीएमओ ने किया मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्रों का उदघाटन

एसीएमओ ने किया मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्रों का उदघाटन

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के कार्यक्षेत्र में कुठीला तथा कासिमपुर के गांव में लगे मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण सत्रों का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह एवं एसएमओ विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ प्रीति रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया कि लोग अपने शिशुओं को अधिक से अधिक नियमित टीकाकरण सत्रों में आकर सत्रों का लवली नियमितीकरण के साथ-साथ गर्भवती माताओं का भी टीकाकरण तथा आवश्यक जांच की जाती है। जिससे शिशु मृत्यु और मातृ मृत्यु का खतरा कम होता है।इस मौके पर डॉ रजनीश कुमार द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्षेत्र में मिशन इंद्रधनुष के तहत अगले 7 कार्य दिवसों तक प्रतिदिन टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न गांव गांव में जाकर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण आयोजित हो रहा है।इस मौके पर मुकुल कुमार सिंह जादौन ,बीसीपीएम राम सिंह जादौन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ दयावती आदि उपस्थित रहे।