Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली घर में हुए शार्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

बिजली घर में हुए शार्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव कचौरा में बिजली घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक किसान की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।बुद्धसेन निवासी गांव कचौरा का खेत कचौरा बिजली घर के पास में है। सोमवार को दोपहर के समय कचौरा बिजली घर में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने के कारण फाल्ट गया। जिसकी चिंगारी बुद्धसेन के खेत में गिर गई, देखते ही देखते 5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। खेत में आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक पीड़ित किसान की 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई । खेत में खड़ी गेहूं की फसल को आग लगने से पीड़ित किसान को भारी क्षति पहुंची है।