Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्याे के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश

विकास कार्याे के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निर्माण एवं विकास कार्याे की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनायें निर्धारित समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ कार्याे को पूर्ण करे तथा विभागीय अधिकारी इन कार्याे के प्रगति को चेक करें।
उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल-10 के द्वारा किये जा रहे कार्याे में प्रगति धीमी होने पर नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्याे की प्रगति के अद्यतन फोटोग्राफस जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग संस्थान में निर्माण की गयी सड़क की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील नर्वल में अग्निसमन केन्द्र के निर्माण की प्रगति की समीक्षा में कार्य धीमा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ख्यौरा, नारामऊ व लखनपुर में सीवरेज फेस-3 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा करते हुये सीवर लाइन डालने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने गंगा बैराज में जल शोधन के कार्य में तेजी लाने तथा एलएलआर मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन 50 बेड के बार्ड के कार्य को दिसम्बर 2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एचबीटीयू के बाउन्ड्रीवाल का कार्य व अन्य कार्याे की गुणवत्ता की चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला अर्थ संख्या अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।