Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राहक को दिखाने के बहाने कार ले जाने वाला गिरफ्तार

ग्राहक को दिखाने के बहाने कार ले जाने वाला गिरफ्तार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बहाने से कार को ले जाने व वापस मांगने पर धमकी देने वालों को पुलिस ने दो कारों सहित गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मामला फजलगंज थाना का है। थानाक्षेत्र स्थित सेल्स स्पीड आटो वर्क्स प्रालि के जनरल मैनेजर आकाश श्रीवास्तव ने चौधरियाना मौराव उन्नाव निवासी आशू सिंह पुत्र इन्द्रभान सिंह के विरुद्ध एक तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया था कि ग्राहक को कार दिखाने के बहाने से एक बीएमडब्ल्यू व निसान ट्रेनो कार को आशू ले गया था। जब कारों को वापस मांगा गया तो गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह को दी गई थी। इस पर छत्रजीत सिंह ने अपने सहयोगियों के प्रयास से आरोपी आशू को गिरफ्तार करते हुए उसकी निसानदेही पर फजलगंज-दादानगर ढाल के पास से गाड़ियों को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार दुबे, उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह, का ऋषि कुमार शामिल रहे।