Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोडवेज का सफर हुआ महंगा,पढ़ें यात्रियों को अब कितना देना होगा किराया

रोडवेज का सफर हुआ महंगा,पढ़ें यात्रियों को अब कितना देना होगा किराया

कानपुर प्रयागराज, और लखनऊ रूट पर बढ़ा बसों का किराया

लखनऊ:देश में महंगाई आसमान छू रही है, महंगाई के बोझ से आम आदमी का घर मुश्किल हो गया है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है।बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है। अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. पेट्रोल, डीजल और घरेलू सिलिंडर के बाद अब यूपी रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। टोल दरों में बढ़ोतरी के बाद अब इसका खामियाजा यात्रियों के सर फूटने जा रहा है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में 1 रुपये से लेकर 7 रुपये तक किराया बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी केवल टोल मार्गों पर होगी. कानपुर से दिल्ली, लखनऊ, आगरा के साथ-साथ सभी जगहों का किराया बढ़ा है, जहां जाने के लिए टोल देना पड़ता है.बता दें कि कानपुर से दिल्ली, लखनऊ, आगरा के साथ-साथ सभी जगहों का किराया बढ़ा है, जहां जाने के लिए टोल देना पड़ता है. AC बसों में किराया एकमुश्त में 7 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह लखनऊ से हरदोई लखनऊ से रायबरेली, कानपुर और सीतापुर जाने वाले यात्रियों को भी 2 से 3 रुपया किराया बढ़ा कर देना होगा।