Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुष्कर्म एवं पोक्सो के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 21 वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

दुष्कर्म एवं पोक्सो के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 21 वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को न्यायालय द्वारा 21 वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है तथा उक्त अभियुक्तों को दंड दिलाने में हाथरस पुलिस द्वारा फोरेंसिक साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर चार्जशीट न्यायालय प्रेषित करने तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत न्यायालय ने सजा सुनाई है।
पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी 2019 को थाना कोतवाली सदर पर एक महिला द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उसकी पुत्री के साथ 3-4 माह पहले उसके क्वार्टर के ऊपर रहने वाले दो लड़के मुकुल पुत्र बच्चू सिंह व वाबी पुत्र रमेशचन्द्र निवासीगण कांशीराम कालोनी द्वारा डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना घटित की गई थी। जिसकी जानकारी जब वादिया की पुत्री के पेट में दर्द होने के कारण डाक्टर को दिखाने के बाद हुई तो पुलिस द्वारा तत्काल परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा अन्तर्गत धारा 376 (डी) भादवि व 3/4, 14 (2) पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घण्टे के अन्दर अभियोग में नामजद आरोपी मुकुल पुत्र बच्चू सिंह व वाबी पुत्र रमेशचन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचक तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा फॉरेन्सिक साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्ता पूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम के जघन्य अपराध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना स्तर से त्वरित प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया। पुलिस द्वारा सम्बन्धित माल/अभिलेखो को समय से न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। न्यायालय में अभियोजन अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज पोक्सो कोर्ट जज श्रीमती प्रतिभा सक्सैना द्वारा मुकुल पुत्र बच्चू सिंह व वाबी पुत्र रमेश चन्द्र को धारा 376 (डी), 506 भादवि व 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत कठोर 21 वर्ष कारावास तथा 51 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध करने वाले उक्त अभियुक्त को सजा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ ळें।