Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ. एमपी सिंह बने एनएसएस के नोडल अधिकारी

डॉ. एमपी सिंह बने एनएसएस के नोडल अधिकारी

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर एनएसएस का नोडल अधिकारी पालीवाल महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमपी सिंह को चुना गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती ने डॉ. एमपी सिंह को मनोनीत पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कार्यों के सफलता पूर्वक संपादन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी का जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के साथ समन्वय करने हेतु आपकी सहमति से विश्वविद्यालय के अंतर्गत फिरोजाबाद जिले में पूर्व कायक्रम अधिकारियों के स्थान पर पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी को जिले का नोडल अधिकारी मनोनीत किया है। डॉ. सिंह के नोडल अधिकारी मनोनीत होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है।