Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मासूम को बलि देने के मामले में न्यायालय ने तीन को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

मासूम को बलि देने के मामले में न्यायालय ने तीन को आजीवन कारावास की सुनाई सजा

धन की लालच में मासूम की चढ़ाई थी बलि , दस साल बाद मिला इंसाफ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।रामलीला देखने गए मासूम को पकड़कर धन की लालच में उसकी बलि देने के मामले में दस साल बाद इंसाफ मिल गया है । घटना में आरोपित महिला समेत तीन लोगों को न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।
मामला ऊंचाहार के जमुनापुर चौराहा का है । घटना 6 अक्टूबर 2012 की है । चौराहा के रहने वाले धर्मेंद्र कौशल का दस वर्षीय बेटा अमन चौराहा के पास स्थित कुटी पर रामलीला देखने गया था । जहां से वह गायब हो गया था ।इसके बाद दस अक्टूबर को उसका शव रामलीला स्थल से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था । इस मामले में पुलिस ने जमुनापुर चौराहा की आशा बानो पत्नी मो शरीफ , उसके सहयोगी अजय सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राम बहादुर और सिकंदर पुत्र अब्दुल हबीब को गिरफ्तार करके जेल भेजा था । दस साल तक चले ट्रायल में न्यायालय ने पुलिस के साक्ष्यों , गवाहों के आधार पर तीनों आरोपितों को दोषी पाया है , और गुरुवार को तीनो को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है ।