Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नर्सों के सम्मान में एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ भव्य आयोजन

नर्सों के सम्मान में एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ भव्य आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष्य में तथा दुनियाभर की नर्सों की रोल मॉडल फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना चिकित्सालय के द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा सभी महाप्रबंधकगणों ने जीवन ज्योति चिकित्सालय में कार्यरत सभी नर्सों को पुरस्कृत कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित जनसमूह व परियोजना चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सेवा शपथ दिलाते हुए कहा कि नर्सों एवं डॉक्टरों की सेवा का कोई विकल्प नहीं है। नर्सें एक मरीज की चिकित्सकीय एवं व्यक्तिगत रूप से जिस प्रकार से समर्पित होकर सेवा-सुश्रुषा करती हैं, उसका मूल्य किसी भी रूप में चुकाया नहीं जा सकता है। एनटीपीसी ऊंचाहार में कोविड के दौरान नर्सों ने जिस उदार सेवा भावना का परिचय दिया है। उसका जितना भी अभिनंदन किया जाए वह कम है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए चिकित्सालय के द्वारा परियोजना तथा आसपास के जरूरतमंदों को मुहैया कराई जा रही चिकित्सा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवन गाथा तथा उनकी सेवा भावना का परिचय दिया गया। नर्सों तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा गीत एवं संगीतमय नृत्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो उठा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की उपाध्यक्षा विद्या झा सहित परियोजना चिकित्सालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील सिंह चौहान एवं अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।