Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का लगाया आरोप

आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का लगाया आरोप

ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल पदाधिकारियों ने दिया समर्थन
तहसीलदार व अधिवक्ता विवाद में कूदा सेंट्रल बार , डीएम मिलेंगे अधिवक्ता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद में अब सेंट्रल बार एसोशियेशन कूद गया है। शुक्रवार को ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने स्थानीय अधिवक्ताओं को समर्थन देते हुए तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप लगाया है।ज्ञात हो कि ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध काफी समय से आंदोलनरत है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार वादों के निस्तारण में नियमों को ताक पर रखकर काम करते हैं। अधिवक्ता उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है। इस बीच एक अधिवक्ता से तहसीलदार द्वारा दुर्व्योहार को लेकर आंदोलन काफी उग्र हो गया है। तमाम गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को सेंट्रल बार एसोशियेशन के अध्यक्ष कमलेश पांडेय , महामंत्री अमरेंद्र सिंह , अतुल गुप्ता , अमरेश त्रिपाठी , संजय सिंह और संतोष शुक्ला ऊंचाहार तहसील पहुंचे और आंदोलनरत वकीलों से मुलाकात की। सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन निरंकुश हो गया है। उन्होंने इस बारे में जिलाधिकारी से मिलकर बात करने और तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश चंद्र त्रिपाठी , राजेश उपाध्याय , रज्जन मिश्र , धर्मेश पाठक , शिव गोपाल सिंह , सी के शुक्ला आदि मौजूद थे ।
Attachments area