Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल मंदिर अभियान का शुभारंभ

जल मंदिर अभियान का शुभारंभ

हाथरस। आगरा रोड़ स्थित सरस्वती डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट फॉर सेवा (एसएफएस) के कार्यकर्ताओं द्वारा जल मंदिर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के माध्यम से इस भीषण गर्मी में आमजन को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज से जिले भर के विद्यालयों तथा अन्य स्थानों पर मिट्टी के घड़े में पानी भरकर लोगों के पीने के लिए रखेंगे।इस अवसर पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला विस्तारक राज मिश्रा, जिला एसएफएस प्रमुख आशीष कुमार, जिला संयोजक गौरव रावत तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद थे।