Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर ने किया आयुष्मान कैंप का आयोजन, लाभार्थियों के बनाए गए कार्ड

राशन डीलर ने किया आयुष्मान कैंप का आयोजन, लाभार्थियों के बनाए गए कार्ड

सिकंदराराऊ। मोहल्ला बारहसैनी में राशन डीलर अर्चना देवी द्वारा आयुष्मान कैंप लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए ।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के स्वास्थ्य कर्मी रवि कुमार द्वारा लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।राशन डीलर अर्चना देवी ने बताया कि इस समय आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके जरिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके। शासन से दिशा-निर्देश मिला है कि योजना के सभी लाभार्थियों को सूची ग्रामवार, वार्डवार संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। साथ ही आशा कार्यकर्ता को भी उपलब्ध करा दी जाएगी। अभियान के दौरान लगने वाले कैंप के बारे में आशा कार्यकर्ता लाभार्थी परिवार को सूचना देंगी। योजना के तहत एक साल में प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा है जो भर्ती होने पर मिलती है। आयुष्मान कार्ड होने से भर्ती होकर इलाज करवाने में समय की बचत होती है।
योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी आदि शामिल हैं।