Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व के प्रथम पत्रकार हैं देवर्षि नारद-धर्मेंद्र भारत

विश्व के प्रथम पत्रकार हैं देवर्षि नारद-धर्मेंद्र भारत

नारद प्राकट्योत्सव पर पत्रकारों ने व्यक्त किए अपने विचार
फिरोजाबाद। विश्व संवाद केंद्र चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में देवर्षि नारद का प्राकट्योत्सव कार्यक्रम एवं पत्रकार गोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत, बनारसी दास भोला ने महर्षि नारद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि नारद जी विश्व के प्रथम पत्रकार के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिए पत्रकारिता समान कार्य किया है। जिससे हम सभी लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। वह सुर व असुर दोनों की बीच जाकर समाचारों का आदान प्रदान करते थे और उनकी शंका व समस्या का समाधान भी बताते थे। वास्तविकता तो यह है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा प्रमुख स्तंभ है। जिसका कार्य लोक कल्याण की भावना से समाज में चेतना व समाज का उत्थान करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर प्रचारक प्रमुख ललित मोहन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर महानगर सरसंघचालक प्रदीप, महानगर सह कार्यवाह अभिषेक, सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी, प्रचार प्रमुख ब्रजेश, प्रदीप, राजकुमार, श्रीकृष्ण चित्तौडी, कपिल, नगर कार्यवाह पवन, नगर कार्यवाह नानक चंद्र बासवानी आदि मौजूद रहे।