Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले अपात्र बच्चों को अब नहीं मिल सकेगी निःशुल्क शिक्षा

सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले अपात्र बच्चों को अब नहीं मिल सकेगी निःशुल्क शिक्षा

स्कूल संचालको से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपात्र बच्चों की मांग सूची
फिरोजाबाद। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अंर्तगत सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने वाले अपात्र बच्चों अब निःशुल्क नहीं पढ़ सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलो के संचालको से ऐसे बच्चो को चिन्हित कर शिक्षा विभाग में साक्ष्यों सहित सूचना देने के लिये निर्देशित किया है।सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा शिक्षा विभाग को पत्र के द्वारा अवगत कराया गया हैं कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत गरीब एवं असहाय बच्चों को शिक्षित किये जाने का प्रावधान हैं। लेकिन इस योजना के अंतर्गत जिले के स्कूलो में ऐसे माता पिता के बच्चे भी इस योजना का लाभ ले रहे है। जिनके पास अपना पक्का मकान, मोटरसाइकिल एवं जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक है। जो कि इस योजना के लिये अपात्र है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने जिले के सभी विद्यालयो से ऐसे अपात्र बच्चों के विषय में सूचना जिला बेसिक शिक्षा विभाग में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।