Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में उन्मुखीकरण समारोह आयोजित

एनटीपीसी ऊंचाहार में उन्मुखीकरण समारोह आयोजित

एनटीपीसी नन्ही प्रतिभाओं को बुलंदी के पंख देने की कर रही तैयारी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 के अंतर्गत उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं व उनके माता-पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम को एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हमें बालिकाओं के सशक्तिकरण का अवसर मिला है। इसके अंतर्गत हम बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने की ओर कार्य करेंगे और उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।आयोजन की सहयोगी संस्था हीरो माइंडमाइन ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें कराटे, गीत-संगीत, डांस, योगा व गुड टच-बैड टच आदि के विषय में बताया जाएगा। साथ ही ये प्रयास किया जाएगा कि उनमें आत्मविश्वास पैदा किया जा सके।एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत हमारी कोशिश रहेगी कि आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके। ये नन्हीं बच्चियां हमारे देश का भविष्य है और इस कार्यक्रम के साथ हमारा प्रयास रहेगा कि इन्हें हम बुलंदी के पंख दें ताकि जीवन के हरेक क्षेत्र में वे सफलता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।