Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को करे अभिज्ञानित: डीडीओ

सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को करे अभिज्ञानित: डीडीओ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में शासन द्वारा सतत विकास लक्ष्य की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि विश्व में 193 देशों का एक साथ मिलकर 17 लक्ष्यों को प्राप्त कर दुनिया को 2030 तक बेहतर बनाने का वादा पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यूनिसेफ के सहयोग से 17 सतत विकास लक्ष्य जिसमें गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, सस्ती और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक वृद्धि, उद्योग, नवाचार और बुनियादी सुविधाए, असमानताओं में कमी, संवहनीय शहर और समुदाय, संवहनीय उपभोग और उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, जलीय जीवों की सुरक्षा, थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति, न्याय और सशक्त संस्थाएं एवं लक्ष्यों हेतु भागीदारी हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा सतत विकास 17 लक्ष्य का प्रचार-प्रसार के लिए निर्मित पेंटिंग/बैनर/पम्पलेट के माध्यम से सतत विकास की अवधारणा को जनमानस में अभिज्ञानित करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहे।