Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक बार फिर एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ। मामला ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे खोजनपुर निवासी रंजना देवी पत्नी अरविंद कुमार के यहां का है। पीड़िता को आज सुबह अचानक से तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी परिजनों के द्वारा 108 पर कॉल किया गया। जिस पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9829 को सूचना मिली और एंबुलेंस अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकली, तभी रास्ते में ऊंचाहार सवैया तिराहा के नजदीक लल्ला ढाबा के पास पीड़िता अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई। एमटी पप्पू प्रसाद, पायलट विद्या प्रकाश सिंह एवं आशा बहू की मदद से भोर में लगभग 3:00 बज के 15 मिनट पर एंबुलेंस में ही पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिस पर महिला ने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद पीड़िता के बेहतर उपचार हेतु उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।