Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सलोन बस स्टाप पर नि:शुल्क सेवा भाव से शीतल जल पिला रहे स्काउट और गाइड बच्चे

सलोन बस स्टाप पर नि:शुल्क सेवा भाव से शीतल जल पिला रहे स्काउट और गाइड बच्चे

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जल ही जीवन है इसे हर व्यक्ति को अपने जहन में बसा कर रखना चाहिए, पानी की एक बूंद भी व्यर्थ ना जाए इसके लिए तमाम संस्थाएं और सरकार बड़े-बड़े अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित कर रही है। लेकिन अपने जनपद में सलोन क्षेत्र के स्काउट गाइड के बच्चे आजकल इस मिशन को एक अलग और अनोखे तरीके से लोगों को सिखा रहे हैं। हमें और क्षेत्रीय संस्थाओं को इस कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान भी देना चाहिए और ऐसे बच्चों का उत्साहवर्धन भी करना चाहिए।बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से सलोन के बस स्टाप पर नि:शुल्क सेवा भाव से आने जाने वालों को शीतल जल पिलाते दिखे स्काउट और गाइड बच्चे। ये बच्चे लगातार 20 मई2022 से बस स्टाप के सभी मुसाफिरों को पानी पिलाकर पुनीत कार्य कर रहे हैं, ये विचार डॉ. अभय प्रताप सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर रोहित सोनकर,अनवर एस एम सी अध्यक्ष हरिश्चन्द्र, अशफ़ाक जहां प्र0अ0प्रा वि. सलोन आदि ने अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दे कर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्याऊ संचालिका गाइड कैप्टन साधना शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कदीर अहमद ब्लाक स्काउट मास्टर, उमेश सिंह बस स्टाप इंचार्ज आदि ने सहयोग प्रदान किया।