फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर भूप्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा इकरा, द्वितीय स्थान पर अनन्या और तीसरे स्थान पर अलीना को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक कल्पना राजौरिया ने शिक्षा और विद्यालय के परिवेश के बारे में बताया। उन्होंने कहा, शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यालय बच्चों का दूसरा घर होता है और उसका सकारात्मक वातावरण उनके संपूर्ण विकास में अहम भूमिका निभाता है। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को ऐसा मंच दें जहाँ वे सोच सकें, सीख सकें और अपने सपनों को उड़ान दे सकें। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, और छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के रास्ते पर चलकर ही अपने लक्ष्य को पाना चाहिए। कार्यक्रम में शारदा संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की गई।
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन जीने की कला सिखाती है: कल्पना राजौरिया