Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने अधिकारियों संग पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसएसपी ने अधिकारियों संग पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। वक्फ बोर्ड बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की और ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन के जरिए निगरानी की व्यवस्था की। इसके साथ ही एसएसपी सौरभ दीक्षित, एडीएम विशुराजा, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया और सभी थानों के प्रभारी अधिकारियों ने पैदल गश्त की और जामा मस्जिद का जायजा लिया। नमाज पूरी होने तक ये अधिकारी शहर में भ्रमणशील रहे।
इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।