Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब ठेके के खिलाफ बर्रा-8 में जोरदार विरोध, आंदोलन की चेतावनी

शराब ठेके के खिलाफ बर्रा-8 में जोरदार विरोध, आंदोलन की चेतावनी

कानपुर : जन सामना संवाददाता । बर्रा-8 के चौधरी हरमोहन सिंह चौराहे के पास देशी शराब ठेका खोले जाने का स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। ‘बर्रा-8 व्यापार मण्डल’ के अध्यक्ष अमित बाजपेई के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने शराब ठेके को हटाने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अमित बाजपेई ने बताया कि इस क्षेत्र में निजी अस्पताल, विद्यालय, मंदिर और बाजार के लिए प्रमुख मार्ग होने के बावजूद शराब ठेका खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौराहे के दूसरी ओर पहले से ही एक शराब ठेका मौजूद है, जिसके कारण लोग वहां से गुजरने में असहज महसूस करते हैं। नए ठेके के खुलने से आने-जाने वालों का आवागमन और मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा, शराबियों के उत्पात से व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित होगा, जैसा कि पहले से देखा जा रहा है।
अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा, ‘‘हम शराब ठेका नहीं चलने देंगे। अगर इसे नहीं हटाया गया तो हम आंदोलन करेंगे।’’

विरोध प्रदर्शन में संजय सिंह, रम्मी सक्सेना, आशीष दीक्षित, राजन सक्सेना, विवेक, राजा, प्रिंस सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए।
गौरतलब हो कि यह मुद्दा क्षेत्र में बढ़ते तनाव का संकेत दे रहा है, और स्थानीय प्रशासन पर इस समस्या के समाधान के लिए दबाव बढ़ रहा है।